जूनियर हाईस्कूल अदसड पर सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती धूमधाम से मनाई गई |
धीना, चन्दौली । जूनियर हाईस्कूल अदसड पर सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती धूमधाम से मनाई गई । विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ड्रा जयकुमार सिंह ने सुभाषचंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनके जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ जयकुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अनेकों रणबांकुरों ने अपनी जान देकर अहम योगदान किया था।आज हम स्वतंत्र देश में आजादी से रह रहे है।यह स्वतंत्रता की आजादी में जान देने के बाद सम्भव हो सका है।
देश की आजादी में सुभाषचंद्र बोस को नेताजी की उपाधि मिला था। उनके एक आवाज देने पर देश के युवा अंग्रेजों को चने चबाने पर मजबूर कर दिया था।नेताजी के नाम से अंग्रेज काफी परेशान हो गए थे।उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा।
इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद, एचएम अरविंद सिंह, सतीश कुमार, अनिल कुमार, उषा, अंजनी, अर्चना आदि रहे।