रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस के 124वीं जयंती पर देवकली गांव में विधवा, दिव्यांग, गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
धीना, चंदौली । रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की ओर से सोमवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस के 124वीं जयंती पर देवकली गांव में विधवा, दिव्यांग, गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने 210 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों ने कम्बल पाकर सराहनीय कार्य पर खुशी जाहिर किया। कहा कि जनौली ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों ,वृद्धजनों व दिव्यांगों को कंबल वितरित कर काफी सराहनीय कार्य है।समिति की ओर से गरीब परिवार से जुड़े विधवा, दिव्यांग, वृद्धजनों कक कम्बल देकर एक पुनीत कार्य किया गया है।
इसकी जितनी प्रसंशा किया जाए।वह कम ही होगा। सर्द भरी ठंड में गरीबों व असहायों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरीबों व असहायों को कम्बल देकर ठंड में राहत देने का काम किया जा सकता है। इस गलन भरी ठंड में गरीबों व असहायों की सेवा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। गरीबों ,निराश्रितों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है।
इस मौके पर समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू, जयप्रकाश उपाध्याय, हनुमान बिन्द, श्यामसुंदर बिन्द फौजी, जितेंद्र प्रताप सिंह, रुनझुन उपाध्याय, जवाहिर बिन्द, दिलीप सिंह, टप्पू सिंह, हेमंत उपाध्याय आदि रहे।