रामगढ़ फुटबॉल फाइनल मैच में धानापुर ने नादी को हराया

रामगढ़ फुटबॉल फाइनल मैच में धानापुर ने नादी को हराया

दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 90 मिनट का खेला गया , जिसमें धानापुर की टीम 5-1 से विजयी हुयी |

रामगढ़ फुटबॉल फाइनल मैच में धानापुर ने नादी को हराया
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते चहनियां ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह, फोटो- PNP 

👉प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ के प्रबंधक धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया 

चहनियां,चंदौली | रामगढ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ के प्रबंधक धनंजय सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। फाइनल मैच नादी व धानापुर के बीच खेला गया

फाइनल मैच 90 मिनट का खेला गया । जिसमें धानापुर की टीम 5-1 से विजयी हुयी | फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि खेल के दो पहलू होते है एक हार तथा दूसरा जीत का । जीतने वाली टीम उत्साहित होती है जबकि हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम से कुछ सीखने का लगातार प्रयास करना चाहिए । 


विशिष्ठ अतिथि धनन्जय सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सिर्फ मनोरंजन का साधन नही बल्कि प्रतिभाओं को उभारने का माध्यम भी है। फुटबाल खेल हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस प्रकार की क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताएं ही प्राचीन खेलों को जीवन्त करने का माध्यम है। 

इस दौरान मुख्य रूप से बृजनदानी कान्वेंट के प्रबंधक अखिलेश अग्रहरी, दीनानाथ शर्मा,कौशलेंद्र सिंह,ओमप्रकाश यादव,प्रधान आभा यादव,अभय यादव पीके,जय सिंह,अरविंद सिंह मिंटू,दीपक साहनी,हिमांशु साहनी,रोहित गुप्ता,छोटू बरनवाल, अकरम अली,मनीष राय,पियूष कुमार, दीना दादा,अरुण यादव,रामकृपाल सिंह(प्रदेश उपाध्यक्ष जय हिंद सेवा संस्था),अशोक यादव,नंदू गुप्ता,अमित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन मुहम्मद रफीक ने किया और कमेंट्रेटर बबलू सिंह व संदीप पाटिल रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.