Breaking News : वाराणसी से उड़े हाट एयर बैलून की कुछ देर बाद ही लैंडिंग चंदौली में हुई

Breaking News : वाराणसी से उड़े हाट एयर बैलून की कुछ देर बाद ही लैंडिंग चंदौली में हुई

वाराणसी से उड़े हाट एयर बैलून की कुछ देर बाद ही लैंडिंग की गयी | इसे चंदौली के दुल्हीपुर के बीपी स्कूल के प्रांगण में  बैलून को उतारा गया  

Breaking News : वाराणसी से उड़े हाट एयर बैलून की कुछ देर बाद ही लैंडिंग चंदौली में हुई
Photo Source- Google


चंदौली। वाराणसी से उड़े हाट एयर बैलून की कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग की गयी। इसे चंदौली के दुल्हीपुर के बीपी स्कूल के प्रांगण में  बैलून को उतारा  गया। इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी। 

बता दें की आज ही इस बैलून को वाराणसी से उड़ाया गया था । चन्दौली में बैलून को उतारने की कोई योजना नहीं थी , न हीं इसके बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी थी। ...... Update जारी | 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.