नोडल आफिसर/विशेष सचिव, सहकारिता, उ0प्र0 शासन अच्छेलाल सिंह यादव व DM ईशा दुहन द्वारा पशुपालन, विकास विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
👉 विशेष सचिव सहकारिता ने संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित, कहा- लक्ष्य के सापेक्ष शेष निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाते हुए पकड़कर आश्रय स्थलों में अविलंब संरक्षित करें
चन्दौली।अवशेष निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किये जाने ,आश्रय स्थलों में आवश्यक प्रबंध आदि की समीक्षा हेतु शासन द्वारा जनपद के लिए नियुक्त नोडल आफिसर/विशेष सचिव, सहकारिता, उ0प्र0 शासन अच्छेलाल सिंह यादव व जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा पशुपालन, विकास विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
बैठक के दौरान विशेष सचिव सहकारिता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष शेष निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाते हुए पकड़कर आश्रय स्थलों में अविलंब संरक्षित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के भरण पोषण , चारा-पानी, मैन पावर आदि से संबंधित भुगतान नियमित रूप से करा लिए जाय। पशुओं के लिए भरण पोषण तथा मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थी पशुपालकों के लंबित भुगतान अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे भुगतान निर्देशानुसार नियमित व ससमय करा दिए जाए, इसे अनावश्यक लंबित न रखा जाए। उन्होंने संरक्षित पशुओं के लिए प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए हरा चारा, पेयजल, भूसा आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत गोवंशों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुओं के निर्धारित टीकाकरण शत प्रतिशत कराए जाने के साथ ही उनके चिकित्सा एवं पर्याप्त देखभाल की व्यवस्था रखें जाने का निर्देश दिया। विकास खण्ड चकिया के चतुरीपुर में निर्माणाधीन बृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करा लिए जाने एवं पर्याप्त कैटिल कैचर की खरीद सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, पानी, ठंड से बचाव हेतु काऊ कोट, बोरे, तिरपाल, पेयजल के साथ ही प्रकाश, साफ सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाय। गोवंश आश्रय स्थलों में आवश्यकतानुसार बाउंड्री वाल अतिरिक्त शेड़ की व्यवस्था सुनिश्चित रहें।
उन्होंने प्रत्येक विकास खंडों में कैटिल कैचर तत्काल क्रय किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित पशु चिकित्साधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि संरक्षित पशुओं का नियमित देखभाल किया जाए। बीमार पशुओं की समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था एवं देखभाल सुनिश्चित किया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शासन के निर्देश के क्रम में विशेष सचिव / नोडल अधिकारी द्वारा दिनांक 16 से 18 जनवरी 2023 तक जनपद में प्रवास करते हुए निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किये जाने, गोवंश आश्रय स्थलों पर आवश्यक प्रबन्धों आदि के संबंध में स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, खंड विकास अधिकारीगण, अधिशासी अभियंता नगर पालिका एवं नगर पंचायतें, जिला पंचायत के गोवंश स्थलों के नामित नोडल अधिकारीगण, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।