PM नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झांडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा पार रेती पर बनाये गए टेंट सिटी का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया गया ।
👉UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा - ' काशी आज एक नई पहचान के साथ निरंतर आगे बढ़ रही '
👉कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े
वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झांडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा पार रेती पर बनाये गए टेंट सिटी का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया गया । पीएम मोदी के बटन दबाते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। इस तरह से पीएम मोदी ने काशी को हजार करोड़ की सौगात दी।
इस दौरान UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि - प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में तेजी से बढ़ोतरी होगी ।
वहीं दूसरी तरफ रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपने संबोधन से किया। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा ने भी सबोधित किया । इस दौरान वहां UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |