कवि प्रदीप के गीत 15 जनवरी को श्रमिक जगत कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ से होगा प्रसारित

कवि प्रदीप के गीत 15 जनवरी को श्रमिक जगत कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ से होगा प्रसारित

 शिक्षक और कवि प्रदीप बहराइची के गीतों का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ से होने वाला है । कवि प्रदीप के गीत 15 जनवरी को श्रमिक जगत कार्यक्रम में प्रसारित किया जायेगा। 

 पयागपुर क्षेत्र निवासी शिक्षक और कवि प्रदीप बहराइची 

बहराइच। जनपद के पयागपुर क्षेत्र निवासी शिक्षक और कवि प्रदीप बहराइची के गीतों का प्रसारण एक बार फिर आकाशवाणी लखनऊ से होने वाला है । कवि प्रदीप के गीत 15 जनवरी को श्रमिक जगत कार्यक्रम में प्रसारित किया जायेगा। जिले के पयागपुर विकास क्षेत्र निवासी कवि प्रदीप बहराइची परिषदीय विद्यालय के शिक्षक होने के साथ ही हिंदी साहित्य की लम्बे समय से सेवामें जुटे हैं। 

आकाशवाणी और टेलीविजन पर उनकी  कविताएं और गीत अक्सर प्रसारित होती रहती हैं। कवि प्रदीप बहराइची ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके गीतों की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी लखनऊ में हो चुकी है। 15 जनवरी रविवार को शाम 05:35 बजे उनके गीतों का प्रसारण आकाशवाणी केंद्र पर श्रमिक जगत कार्यक्रम में होना है। 

बतादें कि इससे पूर्व अब तक आठ बार आकाशवाणी लखनऊ व चार बार दूरदर्शन लखनऊ से प्रदीप की रचनाएं प्रसारित किया जा चुका है। पड़ोसी देश नेपाल के रेडियो वागेश्वरी एफएम व रेडियो रूबरू एफएम से भी प्रदीप की रचनाएं प्रसारित होती रहीं हैं।


इसके अलावा नेपाल सहित देश के अनेक प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रदीप की रचनाएँ छपती रहती हैं। देश के बड़े मंचों पर सम्मानित हो चुके प्रदीप बहराइची की अब तक दो काव्य संग्रह 'आ जाओ मधुमास में' व 'चूमा है चांद को' भी प्रकाशित किय आ चूका है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.