योगी सरकार ने मुजफ्परनगर के डीएम समेत तीन IAS अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। मुजफ्फरनगर के डीएम की जिम्मेदारी अरविंद मलप्पा को दी गयी है।
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने बुधवार की देर रात मुजफ्परनगर के डीएम समेत तीन IAS अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। मुजफ्फरनगर के डीएम चंद्र भूषण सिंह को अपर परिवहन आयुक्त के साथ परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।
जबकि, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम-मेरठ में तैनात अरविंद मलप्पा बंगारी को मुजफ्फरनगर काजिलाधिकारी बनाया गया है। अपर आयुक्त और अपर आयुक्त उद्योग मेरठ मंडल में तैनात चैत्रा वी को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम-मेरठ बने हैं ।