Indigo Flight Emergency Landing: मदुरै से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) में अचानक यूपी नोएडा के एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उसके मुंह से खून आने लगा, अस्पताल में इलाज के पहले ही दम तोड़ दिया।
नयी दिल्ली। मदुरै से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) में अचानक यूपी नोएडा के एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उसके मुंह से खून आने लगा, उसकी हालत गंभीर देख फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अन्ततः इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर फ्लाइट को लैंड करनी पड़ीं। इसके बाद तुरंत मरीज को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नोएडा के रहने वाले थे मृत अतुल गुप्ता
फ्लाइट में खून आने की वजह से ने जान गंवा देने अतुल गुप्ता यूपी नोएडा के रहने वाले थे, कल शाम 6:40 बजे नई दिल्ली के एरोड्रम थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक गुप्ता नोएडा के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
एयरपोर्ट की तरफ से ही डॉक्टर के साथ एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी, सभी जरुरी एसओपी का पालन किया गया बावजूद यात्री को स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रबोध चंद्र शर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी जो उनकी मिली है, इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E-2088 फ्लाइट में सवार अतुल गुप्ता (Atul Gupta) के मुंह से खून आने लगा और बीच सफर में उनकी हालत बिगड़ गयी थी, तुरंत एक्शन लेते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।