राजधानी लखनऊ में बढ़ते शीतलहर के मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी को बढ़ा दिया है |
लखनऊ। यूपी में शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी लखनऊ में बढ़ते शीतलहर के मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी को बढ़ा दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आज शनिवार को यहां जारी आदेश में अवगत कराया गया है कि बढ़ती सर्दी व गलन कि वजह से छात्र-छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसे देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि इस आदेश को सरकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने इस आदेश को कड़ाई से पालन किये जाने का निर्देश दिया है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.