जर्मनी की कंपनी Mercedes-Benz 2023 में भारतीय बाजार में 10 नए वाहन उतारेगी। लक्जरी कार बनाने वाली इस कम्पनी की ज्यादातर कारों की कीमतें एक करोड़ रुपए से अधिक होगी |

मर्सिडीज-बेंज कम्पनी ने ' एएमजी ई53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट ' मॉडल पेश की

नई दिल्ली। जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज-बेंज इसी साल 2023 में भारतीय बाजार में 10 नए वाहन उतारेगी। लक्जरी कार बनाने वाली इस कम्पनी की ज्यादातर करों की कीमतें एक करोड़ रुपए से अधिक होगी।
शुक्रवार को यहां कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल में इस श्रेणी में 69 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। वहीं मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 में एक करोड़ से अधिक कीमत वाले 3,500 से अधिक कारों की बिक्री की थी।
बताया कि इस दौरान कम्पनी ने रिकॉर्ड 15,822 इकाइयां बेची। जबकि साल 2021 में 11,242 इकाइयां बेची गयी थीं। पिछली सबसे अच्छी बिक्री 2018 में हुयी थी जो 15,583 इकाई रही। कम्पनी ने आज ' एएमजी ई53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट ' मॉडल भी पेश किया। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर कहते हैं कि पिछले साल हमें ' शीर्ष वाहन ' खंड में सबसे अधिक 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी के शीर्ष वाहनों में एस-क्लास मेबैक, जीएलएस मेबैक, टॉप-एंड एएमजी, एस-क्लास और जीएलएस एसयूवी शामिल हैं।
इन सभी वाहनों की शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि हम 2023 में 10 नई कार पेश करेंगे। इनमें से अधिकांश शीर्ष वाहन खंड में होंगी। कंपनी ने 2023 में दहाई अंकों में बिक्री वृद्धि की उम्मीद जताई है।
श्री अय्यर ने कहा कि हमने पिछले साल के अंत तक अपनी चाकण कारखाने के लिए 100 प्रतिशत हरित बिजली हासिल किया है और 2023 में हम पूरी तरीके से कागज रहित होंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारा एक तिहाई नेटवर्क स्वच्छ ऊर्जा पर काम करेगा और पूरा नेटवर्क साल 2025 तक हरित हो जाएगा।