UP Board Exam 2023 : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी

UP Board Exam 2023 : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम फर्स्ट चरण का 21 से 28 जनवरी तक और सेकेण्ड चरण का एग्जाम 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा |


👉 पूरे प्रदेश में दो चरणों में होंगी परीक्षाएं, सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी आयोजित, रखनी होगी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर सुरक्षित

👉 प्रथम चरण में 21 से 28 जनवरी तक लखनऊ सहित कुल दस मंडल के जिले किये जायेगें शामिल 

👉 द्वितीय चरण में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक वाराणसी सहित कुल आठ मंडल के जनपदों में होंगे प्रैक्टिकल

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी हो गया है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक फर्स्ट चरण का प्रैक्टिकल एग्जाम 21 से 28 जनवरी तक सेकेण्ड चरण का एग्जाम 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच आयोजित किया जायेगा ।  

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी नोटिस के अनुसार - प्रैक्टिकल एग्जाम की यह है तिथि :-

फर्स्ट चरण - 21 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक : लखनऊ,आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, देवीपाटन ,आजमगढ़ तथा बस्ती मंडल के जिलों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। यह परीक्षा 28 जनवरी तक इन जनपदों में पूर्ण करा ली जाएंगी। 

सेकेण्ड चरण - 29 जनवरी से 5 फरवरी  2023 तक : अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल के जिले शामिल होंगे। यह परीक्षा 5 फरवरी तक आयोजित करा लेनी होगी। 

श्री शुक्ला ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में सभी जानकारियां तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त हो जायेगा । उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएंगी तथा उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित भी रखनी होगी , जिसे परिषद द्वारा मांगे जाने पर विद्यालयों को उपलब्ध कराना पड़ेगा।

सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक एवं नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा के ग्रेड और इंटरमीडिएट के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करने पड़ेंगे।   

वहीं सचिव ने प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी दिशा निर्देश जारी किया हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 10 व 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा 16 से 29 जनवरी के मध्य आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही अपने स्तर पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराकर उसकी सूचना बोर्ड को भेजना होगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.