Naugarh News : ग्राम पंचायत शमसेरपुर में लगाई गई जन चौपाल

Naugarh News : ग्राम पंचायत शमसेरपुर में लगाई गई जन चौपाल

Naugarh Janchaupal : उप-जिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम पंचायत शमसेरपुर मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।

Naugarh News : ग्राम पंचायत शमसेरपुर में लगाई गई जन चौपाल
Naugarh में ग्राम पंचायत शमसेरपुर में लगाई गई जन चौपाल 

नौगढ, चन्दौली । उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम पंचायत शमसेरपुर मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें ब्लाक स्तरीय कुल 22 सरकारी विभागों ने स्टाल लगाकर के सरकार द्रारा संचालित जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए।

तत्पश्चात शमसेरपुर गांव में व्यायाम शाला (मिनी स्टेडियम) बनाए जाने के लिए राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की करीब 3 एकड़ भूमि का चिन्हीकरण भी किया।


उपजिलाधिकारी ने बताया कि जन चौपाल में पड़े शिकायती पत्रों पर त्वरित स्थलीय जांच पड़ताल कर के समाधान या आवश्यक कार्यवाही किए जाने का सख्त निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया है। आयोजन में सिंचाई विभाग व बंधी डिवीजन से अधिकारियों को अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन अदेय किए जाने की संस्तुति किया गया है।


Naugarh News : ग्राम पंचायत शमसेरपुर में लगाई गई जन चौपाल

 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह नायब तहसीलदार रविरंजन कश्यप सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज मनीष सिंह लेखपाल चंदन कुमार विक्रम प्रसाद सहित काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.