पीसीएफ द्वारा संचालित सरकारी धान क्रय केंद्र एवती पर बोरा का अभाव होने से खरीद बाधित हो गयी है। धान तौल हो जाने के बाद किसान अंगूठा लगाने को दिन भर समिति पर बैठकर इंतजार कर रहे हैं ।
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पीसीएफ द्वारा संचालित सरकारी धान क्रय केंद्र एवती पर बोरा का अभाव होने से किसानों के धान की खरीद बाधित हो गयी है। वही पहले का धान तौल हो जाने के बाद किसान अंगूठा लगाने को दिन भर समिति पर बैठकर इंतजार कर रहे हैं ।
किसान दिवाकर राय,मुकेश यादव,जय प्रकाश कुशवाहा, बांके सिँह,सुरेंद्र यादव, जीरा देवी, अरविन्द राय, गोविन्द सिँह,सन्तोष सिंह,रामाशीष ,बाके सिंह सहित अन्य का कहना है की धान की तौल हो गयी और इसके बाद भी अंगूठा लगाने को रोज क्रय केंद्र प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा बुलाया जा रहा लेकिन क्रय केंद्र पर आकर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी अंगूठा नहीं लगाया जाता है।
आरोप हैं कि किसान परेशान होकर वापस चले जाते है ।य ह क्रम कई दिनों से चल रहा। क्रय केंद्र प्रभारी रविन्द्र शर्मा का कहना है की 1000 कुंतल धान की खरीद की गयी है। लेकिन केंद्र पर बोरा नहीं होने से किसानों के धान खरीद का अंगूठा नहीं लगया जा रहा है। क्रय केंद्र पर बोरा नहीं है, जिससे खरीद बन्द है।
ज़बकि डीएस चंदौली ने धीना प्रतिनिधि दिवाकर राय को बताया कि दो सौ कुंतल का बोरा केंद्र पर भेंज दिया गया है लेकिन सचिव रविंद्र शर्मा द्वारा अंगूंठा मशीन पर किसानों को बताया गया कि बैलेंस बोरा जीरो है, फिर इसके बाद सारे किसान बिना अंगूठा लगाये वापस चले गये और सचिव रविंद्र शर्मा भी समिति बंद कर चले गये | और साथ ही यह भी कहे कि हो सकता है रात्रि में बोरा अधिकारियों द्वारा भेजा जाय तो कल ही अंगूंठा लगना सम्भव हो पायेगा |
क्या कहते हैं जिला विपणन अधिकारी ?
सौरभ यादव ने कहा की एवती क्रय केंद्र पर आज तक की गई खरीद की जांच की जाएगी| उसके बाद किसानों के खरीद की ऑनलाइन जांच के बाद ही बोरा दिया जाएगा। क्रय केंद्र पर अनियमितता की गई है, जिसकी जांच के बाद ही स्थित साफ होगी।