भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने कार्यकाल विस्तार के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच रहे हैं।
![]() |
कार्यकाल विस्तार के बाद आज वाराणसी आएंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल गाजीपुर में करेंगे जनसभा |
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने कार्यकाल विस्तार के बाद आज गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच रहे हैं। वे आज शाम को वाराणसी आएंगे और होटल ताज में रात्रि विश्राम कर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 20 जनवरी को सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) में दर्शन के लिए जाते समय नड्डा का लहुराबीर एवं मैदागिन पर उनका पारम्परिक स्वागत किया जायेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे पूर्वांचल के गाजीपुर (Ghazipur) में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा आज गुरूवार शाम 7 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे , उनके स्वागत की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जुट गए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे पूर्वांचल के गाजीपुर (Ghazipur) में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा आज गुरूवार शाम 7 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे , उनके स्वागत की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जुट गए हैं।
उनका रात्रि विश्राम वाराणसी के होटल ताज में होगा । इसके बाद अगली सुबह 11 बजे जेपी नड्डा पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे एक सभा को सम्बोधित करेंगे।