Taekwondo Competition : ताइक्वांडों प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर

Taekwondo Competition : ताइक्वांडों प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर

माँ भगवती महिला महा विद्यालय पांचवां ओपेन जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार को दूसरे दिन कुल 150 ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

ताइक्वांडों प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर
 दुर्गापुर में आयोजित महिला विद्यालय में ताइक्वांडों प्रतियोगिता में फाइट करते खिलाड़ी, PNP


By - रमेश कुमार / सकलडीहा , चन्दौली। दुर्गापुर स्थित माँ भगवती महिला महा विद्यालय पांच वां ओपेन जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार को दूसरे दिन कुल 150 ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

 जिसमें कई प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्ग भार में  गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में कुरेशा, यर्थाथ पांडेय, स्वीटी निगम, श्रीयांशी रावत, अस्रीता बरी, उज्जवल गुप्ता,निश्चल गुप्ता, तनवी चौरसिया, अमन चौरसिया, श्रेया गुप्ता, आदित्य मिश्रा, श्रेया मिश्रा, कृति मिश्रा, राहुल कुमार, आस्था पाल,अमायश गुप्ता, परी कुमारी, अश्वनी श्री,योगिता राज, दिव्या भारती, हर्षित राज, नीरज यादव, प्रतीक्षा, शिवदेव, आकाश सोनकर, रामानंद आर्य ने गोल्ड मेंडल प्राप्त किया। वही रजत मेडलिस्ट अरायनादास गुप्ता, दिव्यांशी, आयुष, अंकित, सौरभ सिंह, मान्यता राज, प्रिंयाशु राज, अंकुश सिल्वर, प्रिंस, अभिषेक, अमन सोनकर, दिपक, विशाल ने रजत मेडल प्राप्त किया। 

ताइक्वांडों प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर
ताइक्वांडों प्रतियोगिता में फाइट करते खिलाड़ी, फोटो: PNP

कास्य पदक मेंआदित्य, अमरजीत, अभिषेक राय, मोलू, अनिल सोनकर, शिवम ने हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन करते हुए डा. विनय कुमार वर्मा व संघ के उपाध्यक्ष साहू थामस ने कहा कि खेल हमेशा देश और राष्ट्रसेवा की भावना से खेलना चाहिये। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक शिवाजी लाल, रामनरायण लाल कोंच कृष्ण देव, आजाद हुसैन, आशीष श्रीवास्तव ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सचिव सतीश कुमार, संतोष भारती,आशीष श्रीवास्तव , हेमंत,बृजेश, प्रमोद सिंह , धीरज यादव, दिलीप गुप्ता ,नीरज पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, अजय यादव, शिवप्रताप,देव कुमार,आजाद हुसैन,आरिफ खान,राज गुप्ता,आर्यन राज सौरभ,अमन धीरज, अमित मिश्रा, रिजवाना बेगम सुषमा आदि मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.