Naugarh News : सांसद व विधायक के प्रतिनिधि ने असहायों में बांटे कंबल, कहा- ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं

Naugarh News : सांसद व विधायक के प्रतिनिधि ने असहायों में बांटे कंबल, कहा- ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं

सांसद प्रतिनिधि रमेश केशरी उर्फ पप्पू केशरी ने नौगढ़ क्षेत्र के देवरी कला, नोनवत, बाघी तमाम ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर गरीबों में कंबल वितरण किया |

Naugarh  News : सांसद व विधायक के प्रतिनिधि ने असहायों में बांटे कंबल, कहा- ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं

 👉देवरीकला नोनवत बाघी में घर-घर जाकर गरीबों में कंबल वितरण किया

 By - भूपेंद्र कुमार / नौगढ़ , चन्दौली। सांसद पकौड़ी कोल और विधायक राहुल कोल के दिशा निर्देश पर आज रविवार को सांसद प्रतिनिधि रमेश केशरी उर्फ पप्पू केशरी ने चंदौली नौगढ़ क्षेत्र के देवरी कला, नोनवत, बाघी तमाम ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर गरीबों में कंबल वितरण किया गया।

इस मौके पर कहा कि जो कदम आगे बढ़ाया है, वह निश्चित है और वह सेवा का कार्य है। ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं। लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में आगे आना चाहिए।

इस दौरान कुल 150 गरीब असहायों में कंबल का वितरित किया गया। कंबल पाकर गरीब तबके के लोग जहां निहाल हुए, वहीं उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखने को मिली।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.