एसपी अंकुर अग्रवाल ने मुगलसराय कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी रहे संतोष श्रीवास्तव का रिश्वत के रूपये लेते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है |
👉विवादित जमीन पर दीवार बनवाने के लिए लिया था 20 हजार रूपये ,जनपद में एक बार फिर दागदार हुयी खाकी
👉आरोपों की जाँच करेंगे एएसपी नक्सल सुखराम भारती , फिर होगी विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
चंदौली। जनपद में एक बार फिर खाकी दागदार हुयी हैं। मुगलसराय कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी रहे संतोष श्रीवास्तव का रिश्वत के रूपये लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने आरोपी संतोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपों की जाँच के लिए एएसपी नक्सल सुखराम भारती को जिम्मेदारी दी है।
खबर है कि मुगलसराय कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी रहे संतोष श्रीवास्तव ने औद्योगिक नगर क्षेत्र में एक विवादित जमीन की घेराबंदी और दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराने के एवज में प्रथम पक्ष से घूस के रूप में 20 हजार रुपए लिए थे।
मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में एक व्यक्ति से जमीन पर बाउंड्री वाल कराने के लिए तत्कालीन मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने रुपए की मांग की थी। आरोप यह है कि भुक्तभोगी ने चार बार में कुल 20 हजार रूपये प्रभारी निरीक्षक को दिया था। लेकिन, 23 दिसंबर की रात को उसकी बाउंड्री वाल विपक्षियों के द्वारा धराशायी कर दी गई और साथ ही उसके भाई को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घटना के बाद ही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत
बताया जाता हैं कि इसके बाद पीड़ित अगले ही दिन कोतवाली पहुंचा और एफआईआर दर्ज करना चाहा तो उससे कोतवाली प्रभारी के द्वारा रुपयों की खुलेआम मांग की गई। जब उसने आरोपी तत्कालीन प्रभारी संतोष श्रीवास्तव को रुपए देने के बात की, तब एफआईआर दर्ज हो सकी और वह अपनी जमीन पर बाउंड्रीवाल करा सका। इस घटना के बाद ही पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी चंदौली से की। फिर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव को 31 दिसंबर को लाइन हाजिर कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुए निलंबित
इस मामले में जब घूस लेते हुए निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। तब एसपी अंकुर अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से संतोष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव की शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है। इस प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती को सौपी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।