चंदौली में दो लोग पानी में डूबे , पुलिस तलाश में जुटी | Two people drown in water

चंदौली में दो लोग पानी में डूबे , पुलिस तलाश में जुटी | Two people drown in water

जनपद में शुक्रवार को पानी में डूबने की दो घटनाएं हुई| धानापुर के प्रहसटा गांव निवासी एक युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गया वहीं बबुरी में तालाब में एक बालक के डूबने की खबर है |

चंदौली में दो लोग पानी में डूबे , पुलिस तलाश में जुटी
चंदौली में दो लोग पानी में डूबे , पुलिस तलाश में जुटी 

चन्दौली। जनपद में शुक्रवार को पानी में डूबने की दो घटनाएं ( two people drown in water) हुई। जहां नहाने गया धानापुर के प्रहसटा गांव निवासी एक युवक गंगा में स्नान करते समय डूब गया वहीं बबुरी में तालाब में एक बालक के डूबने की खबर है। इन घटनाओं के बाद कोहराम मच गया।सूचना के बाद पहुंची पुलिस पानी में डूबे लोगों की तलाश में जुट गई है। 

 एक घटना में जिले के धानापुर के प्रहसटा गांव निवासी पंकज पांडे 32 वर्ष आज सुबह गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया  जिससे वे गहरे पानी में चले गए। वहां मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर पाकर मौके पर धानापुर थानाध्यक्ष विपिन सिंह पहुंच गए और उन्होंने तत्काल पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू करा दी।

वहीं दूसरी घटना बबुरी की है, जहां तालाब में 10 वर्षीय बालक मोहम्मद यासिर पुत्र छोटक अहमद पानी में डूब गया। यह बालक तालाब के पास अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था तभी अचानक तालाब में गिर गया । जब तक उसका बड़ा भाई कुछ कर पाता तब तक वह गहरे पानी में समां गया। इस घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.