चन्दौली पुलिस लाइन के लिये 14 काश्तकारों की भूमि हुई रजिस्ट्री

चन्दौली पुलिस लाइन के लिये 14 काश्तकारों की भूमि हुई रजिस्ट्री

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की तत्परता से भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन के लिये बैनामा की कवायद तेज हो गयी है। 



चन्दौली पुलिस लाइन  के लिये 14 कास्तकारों की भूमि हुई रजिस्ट्री
चन्दौली पुलिस लाइन  के लिये 14 कास्तकारों की भूमि हुई रजिस्ट्री

●पहले दिन तीन काश्तकारों  की भूमि का हुआ रजिस्ट्री

●महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार बजरिये पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीशनल ने लिया बैनामा


सकलडीहा, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की तत्परता से भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन के लिये बैनामा की कवायद तेज होगयी है। 

शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर एडीशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने 11 काश्तकारों  की भूमि कर बैनामा कराया। काश्तकारों  से बैनामा कराने से पुलिस लाइन शीध्र बनने की उम्मीद जग गया है।

शासन के निर्देश पर भोजापुर में पुलिस लाइन बनने की स्वीकृति मिल गया है। करीब 32 एकड़ की भूमि पर पुलिस लाइन बनना है। इसके लिये करीब 72 किसानों की भूमि का बैनामा किया जाना है। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार बजरिये पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीशनल एसपी चंदौली विनम कुमार सिंह ने दूसरी बार 11 कास्तकारों की भूमि का बैनामा कराया। 

पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी और सहयोगी पूर्व मंहामंत्री पंकज सिंह अन्य अधिवक्ता द्वारा सहयोग किया गया। जिसमें सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय को गवाह बनाया गया है।

चार गुना मिलेगा किसानों को मुआवजा....

पुलिस लाइन के लिये कास्तकारों की भूमि का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने का शासन से निर्देश है। पहले दिन तीन और दूसरी बार 11 कास्तकार अब तक कुल 72 में 14 काश्तकारों  की भूमि का बैनामा पुलिस ने कराया।


...क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह

पुलिस लाइन के लिये करीब 72 कास्तकारों की 32 एकड़ से अधिक भूमि का बैनामा कराया जाना है। कुल 14 कास्तकारों की भूमि का बैनामा कराया गया है।शेष अगले दिन कराया जायेगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.