UP Board Exam 2023: मंडलायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

UP Board Exam 2023: मंडलायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

 मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान भी किया।

 मंडलायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश 
लखनऊ। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराई जाए। इसे लेकर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इस कड़ी में आज मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने एग्जाम दे रहे परीक्षार्थियों  के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान भी किया।

इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को भी परखा। केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बारे में पूछताछ की । मंडलायुक्त ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के कड़े निर्देश दिए।    

अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त अचानक संत एस राम इंटर कॉलेज और डॉ. श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंच गयीं। यहां उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से सभी परीक्षा कक्षों में लाइट की समुचित व्यवस्था कराने को कहा ,साथ ही नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर भी सभी को आवश्यक निर्देशित किया।

संत एस राम इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि यहां विद्यालय में 13 स्कूलों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है और 418 परीक्षार्थी केंद्र दे रहे हैं। मंडलायुक्त ने  परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से सम्बंधित ब्यौरा भी देखा ।  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.