सकलडीहा में 153 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, बंटी दवाइयां

सकलडीहा में 153 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, बंटी दवाइयां

सकलडीहा में दुर्गा माता मन्दिर परिसर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 153 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श व दवाइयां दी गई।


👉छात्र संघ महामंत्री राहुल राजभर ने कस्बा के मंदिर परिसर में नेत्र शिविर का किया आयोजन 

👉दिलदारनगर से आए नेत्र विशेषज्ञ ने 153 मरीजों के नेत्रों की जांच कर दी दवाईयां 


सकलडीहा, चन्दौली । कस्बा स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में शनिवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 153 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श व दवाइयां दी गई।

छात्र संघ महामंत्री राहुल राजभर ने कस्बा के मंदिर परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन किया। दिलदारनगर से आए नेत्र विशेषज्ञ ने 153 मरीजों के नेत्रों की जांच कर दवाईयां दी। इस दौरान चिकित्सक डा प्रिन्स कुमार अवस्थी ने बताया की जांच में 10 नाखुना, 10 झिल्ली, कुल 133 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या आईं। इन सभी का आपरेशन किया जायेगा। 


संयोजक राहुल राजभर ने बताया की आपरेशन वाले मरीजों को निजी वाहन से रविवार को दिलदारनगर ले जायेंगे। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह यादव, विद्यासागर, कुलदीप चौहान व शैलेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.