भागवताचार्य पीठ के पीठाधीश्वर भागवत भूषण डॉ. श्रवण दास जी महाराज ने भगवान के अवतरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब-जब भक्तों ने भगवान को पुकारा है भक्तों की पुकार पर भगवान का अवतरण हुआ है।
![]() |
तेनुवट गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा में भगवान नरसिंह की सुनाई गई महिमा |
सकलडीहा,चंदौली । तेनुवट गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन काशी से पधारे भागवताचार्य पीठ के पीठाधीश्वर भागवत भूषण डॉ. श्रवण दास जी महाराज ने भगवान के अवतरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब.जब भक्तों ने भगवान को पुकारा है भक्तों की पुकार पर भगवान का अवतरण हुआ है। जब भी अनाचार दुराचार की पराकाष्ठा हुई है और भक्तों पर आफत आई है।
भक्तों के उद्धार के लिए भगवान धरती पर आते हैं। संगीत में कथा के द्वारा अपने गूढ़ ज्ञान को सरलता से भक्तों के बीच में रखते हुए कहा कि पृथ्वी को बारह रूप धारण करके भगवान ने मुक्त कराया था । इसी तरह भगवान कपिल व ध्रुव आदि भक्तों की चर्चा करते हुए हृडयाकश्यप के घर में पैदा हुए भगवान के भगवत प्रेमी प्रहलाद के अनन्य भक्ति से भगवान ने नरसिंह रूप में प्रकट होकर हृडयाकश्यप का उद्धार किया।
भागवत कथा की गूढ़ कथा को महाराज जी ने सरलता में इस तरह प्रस्तुत कर रहे कि लोग उनकी कथा में पूरी तरह से डूब जा रहे है। संगीत में संगत कर रहे कलाकार भी अपनी कला एवम भजनों से सबको भावविभोर होने पर विवश कर दे रहे हैं। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 1 फरवरी से चलकर 7 फरवरी तक चलेगा। प्रतिदिन कथा सायं से रात तक हो रही है। इस मौके पर संत सुनील मिश्रा व अरविंद मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।