संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 166 प्रार्थना पत्र फरियादियों ने दिये। 23 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया | एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |
By - अभिषेक / जमानिया (गाजीपुर) । तहसील में शनिवार को होने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समय से एडीएम और एसपी ग्रामीण पहुंचे। किसी कारण से मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम नहीं पहुंच सकीं। जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह ने सभी संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्वक किया जाए।उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय रहते किया जाना चाहिए, कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाए।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की लगातार मॉनिटरिंग शासन स्तर से नियमित रूप से किया जा रहा है। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 166 प्रार्थना पत्र फरियादियों ने दिये। जिसमें से 23 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष बचे राजस्व के 60‚ पुलिस 24‚ विकासखंड 28‚ विद्युत 6‚ शिक्षा 2‚ सिंचाई 3‚ डुडा 3‚ नगर पालिका 5‚ पंचायत 2 सहित डीआरडीए‚ चकबंदी‚ समाजकल्याण‚ मनरेगा‚ पशुपालन‚ कृषि‚ जलनिगम‚ सब रजिस्टर‚ नलकूप विभाग को एक एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। इस अवसर पर एसडीएम भारत भार्गव‚ सीओ विजय आनंद शाही‚ तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।