Trending News : दक्षिण भारतीय पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का चेन्‍नई में निधन

Trending News : दक्षिण भारतीय पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का चेन्‍नई में निधन

आज शनिवार को उन्नीस भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं फेमस गायिका वाणी जयराम का चेन्नई में निधन हो गया। गायिका जयराम 78  वर्ष की थीं और वह शहर के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं।

Trending News : दक्षिण भारतीय पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का चेन्‍नई में निधन
दक्षिण भारतीय पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का चेन्‍नई में निधन

चेन्नई | आज शनिवार को उन्नीस भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं फेमस गायिका वाणी जयराम का चेन्नई में निधन हो गया। गायिका जयराम 78  वर्ष की थीं और वह शहर के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं है। वे उन्नीस भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं हैं। 


बताया जाता कि आज सुबह गायिका की घरेलू नौकरानी रोज की तरह काम पर आयी तो जब बार-बार कॉल बेल दबाने के बावजूद उसे कोई जवाब नहीं मिला। तब उसने तुरंत गायिका के नाते - रिश्तेदारों को सूचित किया, इसके बाद फिर पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस ने वाणी जयराम के परिजनों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा और देख गया कि वह मृत पड़ी हुईं हैं। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। 


बता दें कि मोदी सरकार ने इस वर्ष उन्‍हें पद्म भूषण सम्‍मान देने की घोषणा किया था। उनका जन्‍म 30 नवंबर, 1945 को हुआ था। उन्‍होंने जहां एक हजार से अधिक भारतीय फिल्‍मों में गाने गए। वहीं दस हजार से ज्‍यादा गाने रिकॉर्ड किये गए। ये गाने तमिल, कन्‍नड़, तेलुगु,हरियाणवी,असमिया, तुलु , मलयालम, मराठी, उडि़या, गुजराती और बंगाली भाषा में हैं। 


उन्‍हें तीन बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार दिया गया था और उन्‍हें फिल्‍मफेयर ने जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित रहीं। सुश्री जयराम को तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, आडिशा और गुजरात सरकारों ने भी सम्‍मानित किया हुआ हैं । उन्‍हें वर्ष 2017 में न्‍यूयॉर्क में  एन.ए.एफ.ए. में सर्वश्रेष्‍ठ महिला गायिका भी चुना गया था।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.