यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू,केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू,केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत

बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर, राजकीय इंटर कालेज निशातगंज सहित अन्य सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत हुआ।  



लखनऊ। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरूआत आज गुरूवार को हुई । परीक्षा शुरू होने से पहले लखनऊ में केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और साथ ही उन्हें टॉफी देकर मुंह मीठा कराया गया। 

बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर, राजकीय इंटर कालेज निशातगंज सहित अन्य सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत हुआ और साथ ही उन्हें टॉफी देकर मुंह मीठा कराये गए। इस नयी व्यवस्था से परीक्षार्थी गदगद नजर आए और टीचरों को ' थैंक यू ' बोले।     

बता दें कि राजधानी में जेल सहित 126 केन्द्रों पर 1 लाख 3 हजार 725 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है । इसमें हाईस्कूल में 27384, और इंटरमीडिएट में 23665 परीक्षार्थी हैं।

 जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा अपने सुबह निर्धारित समय से पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की सुबह 8 बजे से और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न हुई है। इंटर में दो बजे से हिन्दी सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.