प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के विशेष सचिव की तरफ से जारी आदेश में तकरीबन 45 चिकित्सकों का स्थानान्तरण किया गया है |
![]() |
सांकेतिक फोटो |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले हुए हैं । प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के विशेष सचिव की तरफ से जारी आदेश में तकरीबन 45 चिकित्सकों का स्थानान्तरण किया गया है। जिसमें लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ.सुशील कुमार सक्सेना को बलरामपुर अस्पताल में बतौर मुख्य परामर्शदाता तैनात किया गया है।
वहीं अयोध्या जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता रहे डॉ.चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी को उसी अस्पताल का प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है। जबकि परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात रही डॉ.शालिनी गुप्ता को अपर निदेशक बनाया गया है।