बक्सर - बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन अब 28 अप्रैल तक रहेगी रद्द

बक्सर - बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन अब 28 अप्रैल तक रहेगी रद्द

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर से बनारस व बनारस से बक्सर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 03649अप व 03650 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन अब 28अप्रैल तक रद्द रहेगी |

बक्सर - वाराणसी  मेमू स्पेशल ट्रेन अब 28अप्रैल तक रहेगी रद्द

By - Diwakar Rai / चंदौली / वाराणसी। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर से बनारस व बनारस से बक्सर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 03649अप व 03650 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन जो 12 से 28 फरवरी तक रद्द कर दी गयी थी, उसे पुनः 1 मार्च से 28 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है | 

यह मेमू स्पेशल ट्रेन अप में सुबह साढ़े सात बजे बक्सर से धीना स्टेशन पहुंचकर बनारस चली जाती थी और रात्रि सवा नौ बजे डाउन में धीना स्टेशन पर बनारस से चलकर बक्सर चली जाती थी। अब यह एक मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द कर दी गयी है | 

इसी तरह से वाराणसी से बरकाकाना व शक्तिनगर - सिंगरौली को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया था। इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन कार्यालय से जारीआदेश को मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.