ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द सकलडीहा, बलारपुर,नागेपुर ,टीमिलपुर जैसे ग्राम सभाओं के नालियों की जल निकासी की समस्या का बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
👉ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायतों सदस्यों की मासिक बैठक में पत्रकारों ने उठाया सवाल
सकलडीहा ,चंदौली। ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायतों के मासिक बैठक के दौरान सकलडीहा क्षेत्र के कई ग्राम सभा में जल निकासी की समस्या पर पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह द्वारा यह बताया गया कि बहुत जल्द सकलडीहा, बलारपुर,नागेपुर ,टीमिलपुर जैसे ग्राम सभाओं के नालियों की जल निकासी की समस्या का बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत कई ग्रामसभा ऐसे हैं जहां की वार्षिक मद अत्यधिक कम है, इस कारण ग्राम सभाओं में जल निकासी की समस्या का निदान कर पाना मुमकिन नहीं है। इसके लिए चंदौली जिले के सांसद व भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को अवगत कराते हुए यह मांग की गई है कि इन ग्रामों की जल निकासी की समस्या का निदान कराने हेतु कोई उचित प्रबंध करने की कृपा करें।
जिसके तहत आने वाले कुछ दिनों में ब्लॉक परिसर में सांसद जी का एक प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा शिरकत करने के दौरान इस समस्या का बहुत जल्द निवारण कर दिया जाएगा।