ग्राम सभा रैथा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर कार्यरत नीलम देवी 49 वर्षीय की सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी, इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। इनकी मौत लिए PWD द्वारा खोदे गए गड्ढे को माना जा रहा है।

मृत नीलम देवी हरहुआ जाते समय बलुआ पुल से माँ गंगा को प्रणाम करती हुई ,फोटो - PNP
👉रैथा उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
👉गंगा नदी के गुरैनी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र दीपक ने दी मुख़ागनि
By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली। ग्राम सभा रैथा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर कार्यरत नीलम देवी 49 वर्षीय की गुरुवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी , उन्हें के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कार्य गया जहां रात्रि दो बजे मृत्यु हो गयी | इनकी मौत लिए पीडब्लूडी की लापरवाही सामने आयी है।
नीलम देवी वाराणसी के हरहुआ बाजार में अपने छोटे देवर विनोद गुप्ता के लड़के की शादी समारोह में भाग लेने लिए 13 फरवरी को अपने बड़े लड़के दीपक कुमार गुप्ता के साथ गयी हुई थीं। शादी सम्पन्न हो जाने पर बुधवार को ही रैथा घर लौटना था, शाम हो जाने से अपने लड़के से कहा कि गुरुवार को चला जायेगा और रास्ते में बलुआ घाट पर गंगा स्नान कर पूजा-पाठ भी कर लेंगे।
लेकिन, होनी को कौन जानता है कि गुरुवार उसकी जीवन का अंतिम दिन है | हरहुआ बाजार से गुरुवार को दिन के दस बजे अपने बड़े लड़के दीपक कुमार के साथ मोटर साइकिल से रैथा के लिये निकली कि जाल्हूपुर बाजार के पास सड़क में नौ इंच सड़क की चौड़ाई तक पी डब्लू डी विभाग द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था यह जैसे ही नीलम वहां पहुंची कि गड्ढे में मोटर साइकिल असंतुलित हो गयी और वह सड़क पर गिर गयी। सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गयी, जिसे लड़के ने तत्काल नक्खी घाट न्यूरो सिटी सेंटर भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने से डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया , जहाँ गुरुवार की देर रात्रि नीलम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी |नीलम देवी की दो बेटियां सुमन गुप्ता, साधना गुप्ता और दो पुत्र दीपक गुप्ता व राहुल गुप्ता हैं | जिसमें दोनों लड़कियों और एक लड़के की शादी हो चुकी है।
छोटे लड़के की शादी होनी है | नीलम के मौत की खबर सुनकर गाँव में शोक की लहर छा गयी | ग्रामीण, शुभचिंतक, रिश्तेदार, नातेदार जो जहाँ था। रैथा उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताँता लग गया | मृत नीलम देवी का अंतिम संस्कार गंगा नदी के गुरैनी घाट पर किया गया , जहाँ मुख़ागनि दीपक गुप्ता ने दिया |