कमालपुर पंचायत भवन पर ' चलो चंदौली ' ग्राम जनचौपाल का आयोजन

कमालपुर पंचायत भवन पर ' चलो चंदौली ' ग्राम जनचौपाल का आयोजन

'चलो चंदौली' ग्राम चौपाल के आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत में जनता की समस्याओं के निदान के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। ताकि, जनता को उनके कामों के लिए परेशान न होना पड़े |  

कमालपुर पंचायत भवन पर ' चलो चंदौली ' ग्राम चौपाल का आयोजन
कमालपुर पंचायत भवन पर ' चलो चंदौली ' ग्राम जनचौपाल का आयोजन ,Photo- PNP


By Diwakar Rai / धीना, चंदौली। ' चलो चंदौली ' ग्राम जनचौपाल के तहत जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देश पर शुक्रवार को कमालपुर में पंचायत भवन पर आयोजित किया गया।

बीडीओ विजय कुमार ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जनता की समस्याओं के निदान के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। ताकि, जनता को उनके कामों के लिए परेशान न होना पड़े। 

कमालपुर पंचायत भवन पर ' चलो चंदौली ' ग्राम चौपाल का आयोजन
ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा  निदान Photo-PNP

चौपाल में आवास के 62, शौचालय के लिए 40, नए राशन कार्ड बनवाने के लिए 64, राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए 49, वृद्धा पेंशन के लिए 6, विधवा पेंशन के लिए एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। चौपाल में एडीओ। 

आईएसबी जैनेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश सिंह, प्रधान सुदामा जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य इमरान अली, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram