बौरी गांव निवासनी अभिलाषा का रेलवे मंत्रालय से संबद्ध डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर मैनेजर के रूप में चयन हुआ है।
डीडीयू नगर। नियामताबाद ब्लाक के बौरी गांव निवासनी अभिलाषा का रेलवे मंत्रालय से संबद्ध डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर मैनेजर के रूप में चयन हुआ है। अभिलाषा की इस उपलब्धि से परिवार वालों के साथ पूरे गांव के लोग खुश हैं।
बौरी गांव वाले अवधेश प्रसाद की पुत्री अभिलाषा ने 12वीं तक की शिक्षा गंजी प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज बौरी से की है। वहीं बीएचयू से स्नातक किया। वर्तमान में वह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमबीए करने के बाद बीएचयू से पीएचडी कर रही है।
पीएचडी के दौरान ही अभिलाषा का डीएफसीसी में सेलेक्शन हो गया। अभिलाषा अपनी उपलब्धि का श्रेय माता, पिता, दादा दादी और शिक्षकों को दिया है।