Naugarh News : सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सख्त, कहा-शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Naugarh News : सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सख्त, कहा-शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डीएम ईशा दुहन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े। यहां महज एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया |


नौगढ़ ,चंदौली | डीएम ईशा दुहन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े । यहां महज एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सख्त दिखींकहा-शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

डीएम ने फरियादियों से रूबरू होकर के समस्याओं की जांच कर गुणवत्ता युक्त निस्तारण एक पखवाड़े के अंदर करके रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने का सख्त निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया। डीएम ने कुछ प्रकरणों में तत्काल टीम गठित कर जांच कर निस्तारण करने के लिए संबंधित को मौके पर भी भेजा। 


वरासत व भूमि विवाद के मामलों में शिथिलता नहीं बरतने का सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि निर्धारित समयावधि में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हए जितने भी खराब हैण्ड पम्प है उनको शीघ्रता से शीघ्र ठीक करवा लिया जाय। विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायत का  मौके पर जाकर तत्काल समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश अवर अभियंता को दिया गया। 

संपूर्ण समाधान दिवस मे मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा - ' सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य को निरंतर गति प्रदान करते हुए समस्याओं का त्वरित निदान किया जाय। जिसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली व लेटलतीफी एकदम क्षम्य नहीं होगी।'

 इस मौके पर  मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, अपर जिला पूर्ति अधिकारी,जिला बाल विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग व वन विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.