सड़क निर्माण मे गुणवत्ता की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चिकनी संतराम सिंह यादव के नेतृत्व में धनकुवारी मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन किया।
नौगढ / चन्दौली। सड़क निर्माण मे गुणवत्ता की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चिकनी संतराम सिंह यादव के नेतृत्व में गुरुवार को नौगढ धनकुवारी मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन किया।
जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुरेश चन्द्र ने मौके पर जाकर के आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आरोपों की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही होने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त कराया।
इस बारे में बताया जाता है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नौगढ धनकुवारी मार्ग सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाए जाने मे सामग्री का उपयोग नाकाफी की जा रही है।जिससे जल्द ही गिट्टियां उखड़ कर सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।
प्रदर्शन करने वालो मे बबुंदर, रमेश ,सरोज,जिलाजीत, संजय रवि,सतीश, रोहित,त्रिभुवन, महेंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।