मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की असलहा की सफाई करते समय मौत

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की असलहा की सफाई करते समय मौत

शुक्रवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की सरकारी असलहा साफ करते समय गोली चल जाने से मौत हो गई | 

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की असलहा की सफाई करते समय मौत
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की असलहा की सफाई करते समय मौत

बाराबंकी। शुक्रवार की देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की सरकारी असलहा साफ करते समय गोली चल जाने से मौत हो गई। यह सिपाही बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी में पिछले 5 साल से रहता था। सुबह उसे पुनः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ड्यूटी पर जाना था।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र वेद प्रकाश निवासी आदमपुर थाना इनायतनगर अयोध्या का रहने वाल है। शुक्रवार को देर शाम उस समय मौत हो गई जब हुआ अपने मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीनसिटी स्थित आवास में सरकारी असलहा को साफ कर रहा था। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि संबंधित सिपाही के परिवार को सूचना दे दी गई है। साथ ही सारी कानूनी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गयी हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.