' कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक सौहार्द को सिखाता है रोवर्स रेंजर का प्रशिक्षण '

' कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक सौहार्द को सिखाता है रोवर्स रेंजर का प्रशिक्षण '

पीजी कॉलेज सकलडीहा में जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स जिला समागम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स ने प्रतिभाग किया।


सकलडीहा पीजी कॉलेज में रोवर्स रेंजर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथिगण- फोटो 

👉चंदौली सकलडीहा पीजी कॉलेज में दो दिवसीय रोवर रेंजर्स का जिला स्तरीय समागम प्रारम्भ

👉विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से सबको किया मंत्र मुग्ध


सकलडीह, चंदौली। पीजी कॉलेज सकलडीहा में शनिवार को जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स जिला समागम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य मंचन से सबको मंत्र मुग्ध कर लिया। अंत में अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर रोवर्स रेजर्स को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्रबन्धक राजेश तिवारी ने कहा कि इस महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य स्वर्गीय पंडित राम कमल पांडेय ने 965 में सीमित संसाधनों को समेट कर पूर्वांचल में शिक्षा की क्रांति फैला दी।

 रोवर रेंजर्स ने विश्वविद्यालय समन्वयक,अध्यक्ष समागम व कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक ,भावात्मक और आध्यात्मिक चेतना के विकास में मदद तो करता ही है। साथ ही साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए आप जैसे जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करता है।रोवर्स रेंजर्स स्वयं के धर्म में अनुरक्त रहते हुए दूसरे धर्म का सम्मान करना सिखाता है।  परिवार, पड़ोस, समाज तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए कार्य करना तथा स्वयं का शारीरिक, बौद्धिक , सामाजिक एवं आर्थिक विकास करने का अवसर प्रदान करता है। 

इसके पूर्व लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर उदयन मिश्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं में प्रवीणता, निपुणता, कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक सौहार्द सिखाता है। रोवर्स रेंजर्स सेवा, संकल्प  व सामंजस्य की बात करता है। समागम में लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल नगर, शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धनापुर, पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चंदौली, खंडवारी महिला पीजी कॉलेज चहनिया , खंडवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चहानिया एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के रोवर्स रेंजर्स टीमों ने प्रतिभाग किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट से शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन डी ओ सी स्काउट गाइड सैयद अली अंसारी एवं अंजुम कुमारी ने किया। इस मौके पर संयोजक रोवर्स रेंजर्स प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, डॉ प्रीतम उपाध्याय, निर्णायक जय प्रकाश रावत, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो पीके सिंह, प्रो दयानिधि यादव ,प्रो उदय शंकर झा, प्रो शमीम राईन , डॉ अजय कुमार यादव डॉ इंद्रजीत सिंह डा दयाशंकर सिंह यादव  डॉ सीता मिश्रा, डाएमपी सिंह, डा.राजेश यादव, डा. इंदू प्रजापति, डा. संगीता गुप्ता, डॉ पवन ओझा व डॉ अभय कुमार वर्मा, डा. उमेश चतुर्वेदी, योगेन्द्र तिवारी, जेपी रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.