प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पी0एम0ए0जी0वाई0 के अंतर्गत जनपद स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई |
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक संपन्न |
चंदौली | जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति सब प्लान के अंतर्गत 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले 92 ग्राम तीन चरण में चयनित किए गए हैं।जिसमें प्रथम चरण में चयनित 20 ग्रामों में निर्माण कार्य चल रहा है। द्वितीय चरण में चयनित ग्रामों में से 16 ग्रामों की पोर्टल पर जनरेट बी.की.पी. ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखी गई जिसे समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर अनुमोदन प्रदान किया।
उक्त बी.की.पी अनुमोदनोपरांत शासन को प्रेषित की जाएगी। तदुपरांत प्रत्येक ग्राम में 20 लाख की दर से धनराशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य हेतु शासन से नामित एजेंसी यूपी सिडको द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को कार्य योजना के अनुसार अवसरचनात्मक विकास एवं लाभार्थी परियोजनाओं से।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ समाज कल्याण उपस्थित रहे।