चहनियां ब्लाक प्रमुख ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

चहनियां ब्लाक प्रमुख ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

चहनियां ब्लाक प्रमुख ने औचक निरीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्यायों को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रितेश कुमार से जानकारी ली। 

ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल को प्रत्रक देते प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०रितेश कुमार


चहनियां/ चन्दौली। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने औचक निरीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्यायों को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रितेश कुमार से जानकारी ली। वहीं  कुछ कमियों को चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया ।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवारा पशुओं को प्रवेश रोकने के लिए मुख्य गेट पर काउ कैचर लगवाने ,मुख्य गेट से ओ0टी0 तक इन्टर लाकिंग, चिकित्सालय परिसर की बाउन्ड्री वाल पीछे की तरफ मरम्मत गेट के अन्दर प्रवेश करते ही दाहिने ओर बाउन्ड्री वाल उंचा कराने, जे0एस0वाई0 की शौचालय,पानी की निकासी ,मरीजों की सुविधा के लिए जरनल वार्ड व्यवस्था ,कोविड वार्ड हैन्ड ओवर नहीं है।

ओ०पी०डी० के बाहर मरीजो की सुविधा के लिए टीन शेड लगवाने , मीटींग हाल अधिकारियो /कर्मचारियो के आवासीय भवन जर्जर हो चुके है मरम्मत कराने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने प्रत्रक दिया । वहीं ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन, आवास आदि समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आवास,भवन बाउंड्री वॉल शौचालय, स्टोर रुम आदि के निर्माण सुंदरीकरण,कायाकल्प के लिए बात करुंगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.