जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की पूजा: सीएमओ

जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की पूजा: सीएमओ

मनिहरा स्थित अवधूत भगवान राम कीर्तिस्थल पर श्यामरती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। 


 सीएमओ डा. वाईके राय व ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह महिलाओं को अंगवस्त्र देते साथ में डा. बीपी सिंह

सकलडीहा | मनिहरा स्थित अवधूत भगवान राम कीर्तिस्थल पर रविवार को श्यामरती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। करीब 550 लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच और दवा वितरण किया गया। सौ जरूरत मंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया। 

बतौर मुख्य अतिथि डा. युगल किशोर राय सीएमओ चंदौली ने कहा कि जरूरत मंदों की सेवा ही ईश्वर की पूजा है। श्यामरती देवती मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रतिवर्ष लगने वाला यह कार्यक्रम सराहनी व पुनित कार्य है। वही विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त सीएमएस डा. कमल कुमार ने कहा सेवाभाव से हर पीड़ितों का समय से सही मार्ग दर्शन करना ही हर डाक्टर का कर्तब्य है। 

इसके पूर्व स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शूगर,नेत्र रोग, दंत, दमा, हृदय सहित विभिन्न प्रकार की जांच व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। अंत में सीएमओ डा. वाईके राय व ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने सौ जरूरत मंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया। 

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक ट्रस्टी डा. बीपी सिंह, डा. रमेश, डा. समीर भारद्वाज,डा. मुकेश बिहारी, डा. तारिख, डा. हरिशंकर सिंह, डा. भावेश, डा. अनिल, डा. पीपी गोयल, मंटू सिंह, एस के सिंह, बीएन सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, अमित सिंह, मातेश्वरी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.