नईबाजार चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास उस दिन कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ही चौकी पुलिस के सहयोग से असलहे के बल पर धमकी देते हुए रूपये एकाउंट में डलवाये थे |
👉सैयदराजा हाइवे के पास से ट्रक को हाईजैक करने वाले ये बदमाश ही बन गए थे क्राइम ब्रांच के अधिकारी
सकलडीहा,चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास गुरूवार की देर रात कार सवार अज्ञात बदमाशों ने चौकी पुलिस के सहयोग से असलहे के बल पर धमकी देते हुए रूपये एकाउंट में डलवाये थे | नई बाजार चौकी इंचार्ज व सिपाही तो चले गए जेल, मगर दो दिन बाद भी अज्ञात बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं |
इस प्रकरण में चौकी प्रभारी व सिपाही को एसपी ने निलंबित कर जेल भेज दिया। इस घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीम गठित है। लेकिन, दो दिन बाद भी अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। हालांकि, पुलिस जगह-जगह दबिश देने की बात कर रही है।
जैसा की आप अवगत हैं कि जम्मू के कोडरंगा जिले के अरजोरी गांव निवासी ट्रक चालक मुहम्मद अयुब व खलासी आशिफ कोलकता के हांसी से मछली का (बच्चा) लेकर रोहतक हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयदराजा थाना क्षेत्र के हाइवे के पास से ट्रक चालक को ओवर टेक कर कब्जे में लिया।
कहानी यह है कि नईबाजार पुलिस चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर चौकी पुलिस के सहयोग से तकरीबन एक लाख रूपये एक खाते में डलवाया। इसके बाद और भी धन की मांग करने लगे। जब ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक से किया। तब मालिक की सूचना पर मौके पर एसपी व सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
दिलचस्प पहलू तो यह है यहां पुलिस के आने से पहले ही अज्ञात बदमाश अपनी अल्टो कार छोड़कर फरार हो गये थे।अब सवाल यह है की वह कार कहां की थी और अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले बदमाश कहां छिपे हुए हैं ?
इस बाबत सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय कहते हैं कि अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीम गठित किया गया है।दबिश दिया जा रहा है। शीध्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.