बाबा चौमुखधाम धुवार्जुन कुश्‍ती दंगल में नामचीन पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

बाबा चौमुखधाम धुवार्जुन कुश्‍ती दंगल में नामचीन पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन मे आयोजित कुश्ती दंगल का उदघाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया, विशिष्ठ अतिथि के रुप मे देवनाथ कुशवाहा,राम अवध यादव आदि लोग मॊजूद थे।

Gazipur News : बाबा चौमुखधाम धुवार्जुन कुश्‍ती दंगल में नामचीन पहलवानों ने दिखाया अपना कौशल

गाजीपुर। बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन मे आयोजित कुश्ती दंगल का उदघाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप मे देवनाथ कुशवाहा,राम अवध यादव आदि लोग मॊजूद थे।

कुश्ती दंगल मे विराट करमपुर ने जगदीश जंगीपुर, पंकज विरनों ने श्यामजीत जंगीपुर को पराजित किया जो पूरे दंगल मे आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा।इसके अलावा दिवाकर तलीसा ने अविनाश रसुलपुर ,कन्हॆया धरवां ने अविनाश टङियांव,प्रेम कुसुमी खुर्द ने मनोज पनिक्सा,सुरज धरवां ने सतेन्दर जंगीपुर,सुनिल हंसराजपुर ने सुभम पनिक्सा,रमजान हंसराजपुर ने रघुबीर तियरा,मोनू पनिक्सा ने वृजेश धरवां को आसमान दिखाकर विजेता बने। 


इसके अलावा आशुतोष भितरी व प्रियांसू पनिक्सा,अजीत पनिक्सा ने छोटू भितरी,राम अशीष धरवां व अमन करमपुर,अभिषेक छपरा व शॆलेन्द्र करमपुर,अनिल हंसराजपुर व विशाल करमपुर के बीच बराबर पर छुटी। कुश्ती दंगल मे वेचन राय ने बेजनाथ पहलवान खुटवां,सुधीर पाण्डेय ने महेन्द्र पहलवान पनिक्सा,विनोद राय ने धीरज पहलवान धुवार्जुन,मुकेश राम ने रामकरन पहलवान विरनो,नमन राजभर ने विरेन्द्र प्रधान खोजनपुर,दिनेश राजभर ने कलपू पहलवान विशुनपुर कलां,राजू राजभर ने रामजी पहलवान धुवार्जुन,प्रभातराय ने हरेन्द्र पहलवान वलियां को अंगवस्त्रम व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।


अंत मे कार्यक्रम के आयोजक पंकज राय व सुधीर पाण्डेय ने आये हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया। सुरक्षा की ब्यवस्था मे सॆदपुर के थानाध्यक्ष कमला प्रसाद अपने दल बल के साथ मॊजूद थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.