आठ विकास खण्डों पर तैनात सीडीपीओ की लापरवाही सामने आई है। इनके द्वारा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गयी है।
लखनऊ । जनपद के सभी आठ विकास खण्डों पर तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की लापरवाही सामने आई है। इनके द्वारा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गयी है। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बतादें कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत् कनेक्शन के निर्देश दिए थे। सीडीपीओ को परियोजना के केंद्राें पर विद्युतीकरण करना था । कनेक्शन के लिए पोर्टल पर आवेदन भी करना था। साथ ही केबल व मीटर समेत अन्य भुगतान के लिए धनराशि कार्यालय को उपलब्ध भी करानी थी। लेकिन, केंद्रवार अंकलित धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके लिए समय भी निर्धारित किया गया था।
निदेशालय के द्वारा पत्र जारी होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जब समीक्षा की तो यह लापरवाही सामने आई। यह पाया गया कि किसी व्ही केंद्र पर विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ है। इस मामले में सीडीपीओ पारुल शुक्ला काकोरी, रजनी खरे सरोजनी नगर, जिया श्याम मलिहाबाद, दिलीप कुमार सिंह मोहनलालगंज, राकेश कुमार गोसाईगंज, शैलेंद्र सिंह माल, विजय कुमार तिवारी चिनहट व जय प्रताप सिंह बीकेटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही कार्रवाई भी की चेतावनी दी गयी है।