विद्युत उपभोक्ताओं का मीटर रीडर के द्वारा बिना रीडिंग लिये विद्युत बिल ज्यादा भेजे जाने की शिकायत पर पर उपखण्ड अधिकारी कमालपुर ने गंभीरता से लिया और शिकायत सही मिलने पर मीटर निष्काषित कर दिया।
By - दिवाकर राय / धीना, चंदौली | विद्युत वितरण उपखण्ड कमालपुर से संबंधित कमालपुर में एक विद्युत उपभोक्ता की ग़लत मीटर रीडिंग करना मीटर रीडर को उस समय भारी पड़ गया, ज़ब उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने पर उपखंड अधिकारी कमालपुर जन्मेजय साहू ने उसे हटा दिया।
इसके पूर्व उपभोक्ता का मीटर रीडिंग कराया जो मीटर रीडर के भेंजेँ गये मीटर रीडिंग से कम मिला | जिसे उपखण्ड अधिकारी कमालपुर जन्मेजय साहू ने कार्य में घोर लापरवाही बरतने जाने पर मीटर रीडर को निष्कासित कर दिया और यह भी कहा कि अभी आगे और भी कार्यवाही होगी ।
सरकार की मंशा है कि विद्युत उपभोक्ताओं के अंदर विभाग के प्रति विश्वास पैदा करना है । इस तरह से घर बैठकर मीटर रीडिंग करना नहीं चलेगा और उपभोक्ता को सही बिल देना होगा ताकि उपभोक्ता के अंदर विभाग के प्रति विश्वास पैदा हो । उपखण्ड अधिकारी के इस कार्यवाही से विद्युत उपभोक्ताओं में जहाँ हर्ष व्यप्त है वहीं मीटर रीडरों में ह्ड़कंप मच गया है |