Road Accident : वाहन के चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

Road Accident : वाहन के चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

रूपेठा गांव के समीप सोमवार को किसी वाहन के चपेट में आने से घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

Road Accident : वाहन के चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
 बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत 

सकलडीहा, चंदौली। तहसील के रूपेठा गांव के समीप सोमवार को किसी वाहन के चपेट में आने से घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना की खबर सुनकर कोहराम मच गया।   

जानकारी के मुताबिक लोकल कोतवाली अंतर्गत रूपेठा गांव के समीप सोमवार को किसी वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के जुटे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
 
बताया जाता है कि खैरूद्दीनपुर गांव निवासी राजेश कुमार गौतम (40 वर्ष) अपने घर से सकलडीहा के लिए निकला हुआ था। वह जैसे ही रूपेठा प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा कि अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में राजेश सड़क पर गिरकर लहू लोहान हो गया।

 मौके पर जुटी आसपास के ग्रामीणों की भीड़ में से किसी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसा स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस108 की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक गरीब परिवार का रहा और अपने पीछे 3 बच्चे सजल 12 वर्ष, राज 8 वर्ष और एक वर्ष के मासूम और अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया। उसके छोटा भाई का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.