बबुरी प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज द्वारा 5 फरवरी को सायंकाल थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करते समय ग्राम हटिया हडरीका मार्ग पर विक्षिप्त अवस्था में पाया।
बबुरी, चंदौली। सोमवार को बबुरी पुलिस द्वारा अर्ध विक्षिप्त वृद्ध महिला गंगाजली पत्नी स्वर्गीय लालता उम्र करीब 85 वर्ष ग्राम -थाना शहाबगंज जनपद चंदौली की मूल निवासी हैं, जो लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी।
बबुरी प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज द्वारा 5 फरवरी को सायंकाल थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करते समय ग्राम हटिया हडरीका मार्ग पर विक्षिप्त अवस्था में पाया।
इन्हे महिला कर्मचारी की सुपुर्दगी में देकर थाना स्थानीय लाया गया। फिर उनके बताएं नाम पते पर के जरिए संपर्क करके अर्ध विक्षिप्त महिला के पुत्र टूल्लू पुत्र स्वर्गीय लालता निवासी शाहगंज थाना सहाबगंज जनपद चंदौली को थाना बबुरी बुलाकर सुपुर्दगी में दिया गया।
परिजनों ने बताया कि कई दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे ।वही परिजनों को मिलाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज,अतुल कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार, यादव राहुल खरवार रहे।