रेल मंत्रालय को बजट में प्राथमिकता देते हुए रेल सेवा बिस्तार कर यात्रियों को बेहतर सुविधा की ओर ध्यान देकर ट्रेनों में साफ-सफाई स्वच्छ शौचालय का दावा कर रही है, लेकिन Memu Special Train में ऐसा नहीं दिखता है।
धीना स्टेशन पर खड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन, शौचालय की दुर्दशा, फोटो - PNP |
By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली | केंद्र की मोदी सरकार रेल मंत्रालय को बजट में प्राथमिकता देते हुए रेल सेवा बिस्तार कर यात्रियों को बेहतर सुविधा की ओर ध्यान देकर ट्रेनों में साफ-सफाई स्वच्छ शौचालय का दावा कर रही है, जो मात्र वीआईपी ट्रेन, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में साफ-सफाई, शौचालयों में पानी भराव का कार्य संबंधित विभाग और कर्मचारियों द्वारा जंक्शन पर इस ट्रेनों के पहुंचते ही शुरू कर दिया जाता है।
जबकि दूसरी ओर शिकायत है कि पटना जंक्शन से पीडीडीयू जंक्शन, बक्सर जंक्शन से पीडीडीयू जंक्शन,पीडीडीयू जंक्शन से बक्सर, पटना जंक्शन जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन के किसी भी ट्रेन की शौचालय में न तो साफ-सफाई की जा रही है, न ही लाइट की व्यवस्था है और पानी भराव भी नहीं किया जाता है। इस ट्रेने प्रस्थान से गंतव्य तक पहुंचकर प्लेटफार्म पर घंटे दो घंटे खड़ी रहती है, परन्तु कोई विभागीय अधिकारी-कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देता हैं |
जबकि, इस ट्रेन का किराया मेल, एक्सप्रेस के बराबर कर दिया गया है। सुविधा के नाम पर अफसरों की घोर उदासीनता से यात्रा करने वाले यात्रियों की दुर्दशा हो रही है | सोचने की बात है कि पटना जंक्शन से पीडीडीयू जंक्शन यात्रा करने वाले यात्रियों को अगर निर्धारित समय से ट्रेन को चलाया जाय तो छह घंटे का समय लगता है। लेट लतीफ हुई तो दस घंटे भी लग जाते हैं |
इस ट्रेन में महिला, पुरुष, बच्चे, मरीज व्यक्ति भी सफर करते हैं। जिन्हे लघुशंका, शौच भी जाना पड़ता है कितनी तकलीफो का सामना करना पड़ता है। यह तो वही जाने जो उक्त ट्रेन में सफर कर रहा है | इस संबंध में महाप्रबंधक हाजीपुर, पीआरओ हाजीपुर,मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे पीडीडीयू, दानापुर को पांच दिन पूर्व मैसेज उनके whatsapp पर लिखकर शौचालय की समस्या से अवगत कराया गया था और इस समस्या को दूर करने का जनहित में अनुरोध भी किया था, परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया |
क्षेत्रीय नागरिकों ने रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वार्ष्णेय, सांसद बक्सर अश्वनि चौबे, सांसद चंदौली डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर मेमू स्पेशल ट्रेनों के शौचालय में साफ सफाई, प्रकाश, पानी भराव की मांग की है | पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार और मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार से इस संबंध में उनके मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर अवगत करा दिया गया तो उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि संबंधित विभाग को ध्यान देना चाहिए। जल्द ही इस समस्या को दूर कर दिया जायेगा |
मण्डल रेल प्रबंधक पीडीडीयू के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया बात नहीं हो पायी |अब देखना यह है अधिकारियों का यह आश्वासन कितना कारगर साबित होता है, आने वाला समय ही बताएगा लेकिन तब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है |