Cricket Tournament : महमदपुर की टीम ने नैड़ी को फाइनल में हराकर जीती ट्रॉफ़ी

Cricket Tournament : महमदपुर की टीम ने नैड़ी को फाइनल में हराकर जीती ट्रॉफ़ी

Sports News : महमदपुर ग्राम सभा मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में  महमदपुर की टीम ने नैड़ी की टीम को 24 चौके लगाकर मैच को जीत लिया। 


👉महीनों से चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन।

चहनियां। महमदपुर ग्राम सभा मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रविवार को महमदपुर की टीम ने नैड़ी की टीम को 24 चौके लगाकर मैच को जीत लिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भावी जिला पंचायत प्रत्याशी व पूर्व सैनिक बीएल यादव फ़ौजी और विशिष्ट अतिथि ब्रांड अम्बेसडर मतदाता जागरूकता अभियान चन्दौली राकेश यादव रौशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की। 

 टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नैड़ी की टीम ने निर्धारित 17 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 23 चौके लगाए, इसके जवाब में उतरी महमदपुर की टीम ने 03 गेंद शेष रहते हुए 08 विकेट के नुकसान पर 24 चौके लगाकर फाइनल मैच की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा महमदपुर की विजेता टीम को ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएल फ़ौजी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, इसमें जीत हार लगी रहती है। विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि आज खेल को कैरियर के रूप में अपनाकर युवा देश दुनिया में अपना नाम और दाम दोनों कमा रहे हैं। पहले खेल कूद को व्यर्थ का कार्य समझा जाता था, जो आज के परिवेश में लागू नहीं होता है।

 इस अवसर पर आयोजक प्रदीप यादव, संदीप यादव, मयंक यादव, राहुल यादव, रामजश यादव, बबलू यादव, राजेश यादव बीडीसी, मुख़्तार यादव, अंगद यादव, भानु यादव, रामलच्छन यादव, शुभम मिश्रा, हलधर यादव, आकाश विधायक आदि लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव ने और संचालन रॉबिन यादव ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.