राष्‍ट्रपति ने महाराष्‍ट्र के राज्यपाल और लद्दाख के उप-राज्यपाल का इस्‍तीफा किया मंजूर

राष्‍ट्रपति ने महाराष्‍ट्र के राज्यपाल और लद्दाख के उप-राज्यपाल का इस्‍तीफा किया मंजूर

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उप-राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।

 राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  - File Photo

नयी दिल्ली। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उप-राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।

बता दें कि आज राष्‍ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है। जहां झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अब महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे। वहीं अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा को लद्दाख के उप-राज्यपाल बनाया गया।

लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम और राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अब बिहार का कामकाज देखेंगे


इसी तरह कई अन्य राज्‍यों में भी नये राज्‍यपालों की तैनाती की गई है। पूर्व न्‍यायाधीश एस. अब्‍दुल नज़ीर को आंध्रप्रदेश का राज्‍यपाल नियुक्त किया गया है। जबकि छत्‍तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूया उईके अब मणिपुर की राज्‍यपाल होंगी। वहीं श्री बिस्‍ब भूषण हरिचन्‍दन को छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। श्री लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम और श्री सी. पी. राधाकृष्‍णन को झारखण्‍ड प्रान्त का राज्‍यपाल नियुक्त हुए हैं। 

श्री शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के और श्री गुलाब चंद कटारिया को असम स्टेट का राज्यपाल बनें हैं । जहां मणिपुर के राज्‍यपाल ला गणेशन अब नागालैंड के राज्‍यपाल होंगे। बिहार प्रान्त के राज्‍यपाल श्री फागू चौहान को मेघालय की जिम्मेदारी दी गई है। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार का कामकाज देखेंगे। राजस्थान में विपक्ष के नेता श्री गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री कटारिया राज्य के 31वें राज्यपाल बनेंगे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.