' Chalo Chandauli ' अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल के तहत सकलडीहा के झांसी गांव में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
👉सकलडीहा बीडीओ ने कहा, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गांव-गांव जन चौपाल लगाकर लोगों को लाभ लेने के लिए किया जा रहा जागरूक
सकलडीहा, चंदौली। ' Chalo Chandauli ' अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल के तहत सकलडीहा विकास खंड के झांसी गांव में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन चौपाल में सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि बीडीओ अरुण कुमार पांडेय व एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई से लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान सकलडीहा बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अब गांव-गांव जन चौपाल लगाकर लोगों को लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जन चौपाल के माध्यम से लोग इसका लाभ लें। वहीं एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे ने कहा कि 'चलो चंदौली' प्रशासन गांव की ओर जन चौपाल अभियान के तहत चौपाल विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित गांव के ग्रामीणों महिलाओं को लाभ लेने का मौका मिला है।
इस दौरान बीडीओ व एडीओ पंचायत के अलावा पंचायत अधिकारी पवन दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार गौतम, जितेंद्र यादव ग्राम पंचायत अधिकारी, गणेश ग्राम पंचायत अधिकारी, लल्लन राय प्यारे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।