ग्राम प्रधान संघ ने किया मिल डे मिल का बहिष्कार , बीईओ ने कहा - मामूली असर

ग्राम प्रधान संघ ने किया मिल डे मिल का बहिष्कार , बीईओ ने कहा - मामूली असर

सोमवार को ग्राम प्रधान संघ के आवाहन पर प्रधानों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बनने वाला मिल डे मिल कार्य का बहिष्कार किया। हालांकि, बीईओ के निर्देश पर कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा मिल डे मिल चलाया गया।

👉मामला ग्राम प्रधान पर फर्जी केस लादने का , जाँच अधिकारी अवधेश राय फेसुड़ा पहुंचे 

सकलडीहा, चंदौली। फेसुड़ा ग्रामप्रधान के खिलाफ सहायक अध्यापिका द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमा को लेकर प्रधानों का नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को प्रधान संघ के आवाहन पर प्रधानों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बनने वाला मिल डे मिल कार्य का बहिष्कार किया। 

हालांकि, बीईओ के निर्देश पर कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा मिल डे मिल चलाया गया। खबर है कि मामले को लेकर बीईओ ने फेसुड़ा पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 


फेसुड़ा गांव में कंपोजिट विद्यालय संचालित है। वहां पर तैनात सहायक एक अध्यापिका द्वारा ग्राम प्रधान और प्रधानध्यापक पर दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए सैयदाराजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में फेसुड़ा प्रधान को पिछले दिनों थाने पर बैठा भी लिया गया था। घटना की जानकारी होने पर प्रधान संघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान व अमित सिंह सहित अन्य प्रधान थाने पर पहुंचकर प्रधान को छुड़वाया। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.